रायपुर। raipur सालों पहले विवाह के पश्चात एक बेहतर जीवन शैली की आस में विदेश की तरफ रुक करने वाली इस भारती महिला indian women को अपने वतन की परम्पराए, rituals संस्कृति और मिट्ठी की खुशबू ने आखिरकार इन्हे MILY SHUKLA खींच ही लिया है।
सालों तक विदेशी धरती पर अपने देश की होली और दिवाली holi and diwali के किस्से सुन सुन कर मन को महसूसते रहती थी। परन्तु इस बार उनके सब्र की बान टूटी और रंग उत्सव के लिए वह UK से भारत आ पहुंची।
यहाँ वे अपने बचपन के दोस्तों से भी मिली, और उनसे मिल कर उन्हें ऐसा महसूस हुआ की बचपन की यारी, पचपन के बाद भी हुई और भी न्यारी। वे अपने परिजनों के साथ होली खेल कर इस पर्व का आनंद उठाई और कहा की इस बार की होली रेहगी मुझे जीवन भर याद।