CG CRIME NEWS : भाई ने की बहन की हत्या, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटा गला, हुई दर्दनाक मौत
SHARE
बलौदाबाजार जिले Balodabazar District के कसडोल थाना क्षेत्र में खेत में दो स्कूली छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। दोनों बच्चे रविवार से गायब थे जिनकी तलाश पुलिस को थी। दोनों का सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार कसडोल थाना kasdol thana क्षेत्र के चकरबाय गाँव निवासी लवेंद्र चेलक व शौर्य चेलक आपस मे पड़ोसी थे। दोनों बच्चों की उम्र 6 से 7 वर्ष के करीब थी। रविवार की दोपहर दोनों बच्चे रोज की तरह घर के सामने खेल रहे थे। पर जब देर शाम तक दोनो घर नही पहुँचे तो दोनो के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
परिजन दोनों बच्चों को रविवार शाम से देर रात तक खुद ही तलाश करते रहे। पर जब पता नहीं चल पाया तो कल कसडोल थाना में आकर इसकी सूचना दी। नाबालिकों के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने 363 का अपराध crime कायम कर
बच्चों की तलाश शुरू की। इसी बीच किसी ने बताया कि गांव के बाहर एनीकट के पास दोनों को देखा गया था। लिहाजा एनीकट में डूबने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने गोताखोर बुलवा कर एनीकट में बच्चों की तलाश शुरू की। पर बच्चो का पता नही चल सका और न ही एनीकट के बाहर बच्चों के कपड़े व चप्पल मिले।
आज गांव की बस्ती के लगभग दो किलोमीटर बाहर खेतों के बीचो-बीच एक ग्रामीण को दोनों की लाश मिली, जिसकी जानकारी उसने गांव वालों समेत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस को एक बच्चे की लाश सीधी तो दूसरे की पेट के बल लेटी हुई मिली। प्रथम दृष्टया दोनों बच्चों का पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने की आशंका हैं। इनमें से एक बच्चा स्कूली ड्रेस में था। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वाड बुला कर जांच शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा हैं खेतो में हवा के तेज चलने के कारण डॉग स्क्वायड भी ईधर उधर भटक जा रहा है। रायपुर से एसएफएल की टीम को भी घटना स्थल बुलाया गया हैं।
इस सम्बंध में बलौदाबाजार Balodabazar एसपी दीपक झा ने बताया कि ” एनीकट के पास बच्चो को देखा गया था इसलिए एनीकट में बच्चो के डूबने की संभावना के मद्देनजर गोताखोरों को लगा कर तलाश करवाई गई थी,पर बच्चों का पता नही चल सका था। आज दोनो बच्चो की सिर कुचली हुई लाश मिली हैं। रायपुर से एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया हैं जो कि थोड़ी ही देर में पहुँचने वाली हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं।