आज 23 मार्च दिन बुधवार है। आज चैत्र माह (Chaitra Month) के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज बुधवार को प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना करनी चाहिए. जो बुधवार का व्रत रखते हैं, वे गणेश जी की विधि विधान से पूजा (Ganesh Puja) करते हैं और बुधवार व्रत कथा (Budhwar Vrat Katha) का श्रवण या पाठ करते हैं. गणेश जी उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
Read more : 23 मार्च का राशिफल : इन राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन, व्यापार में लाभ और नौकरी में सफलता के योग
आज बुधवार को हरी मूंग, हरा कपड़ा, हरी सब्जियां, हरे रंग की अन्य वस्तुओं का दान करने से बुध दोष दूर होता है. बुध ग्रह के मजबूत होने से बिजनेस( business), कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुध ग्रह के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल।
23 मार्च 2022 का पंचांग( panchang)
आज की तिथि – चैत्र कृष्णपक्ष षष्ठीआज का करण – गरआज का नक्षत्र – अनुराधाआज का योग – वज्रआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – बुधवार( wednesday)
23 मार्च 2022 का पंचांग
आज की तिथि – चैत्र कृष्णपक्ष षष्ठीआज का करण – गरआज का नक्षत्र – अनुराधाआज का योग – वज्रआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – बुधवार
सूर्योदय – 06:41:00 AMसूर्यास्त – 06:51:00 PMचन्द्रोदय – 24:02:00चन्द्रास्त – 09:39:00चन्द्र राशि– वृश्चिक
हिन्दू मास( hindu) एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लवविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5122दिन काल – 12:11:28मास अमांत – फाल्गुनमास पूर्णिमांत – चैत्रशुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:03:43 से 12:52:29 तककुलिक – 12:03:43 से 12:52:29 तककंटक – 16:56:19 से 17:45:05 तकराहु काल – 12:46 से 14:17कालवेला/अर्द्धयाम – 07:11:07 से 07:59:53