“कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- रंग पंचमी के दिन कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतापगंज स्थित श्री शंकर देवालय के प्रांगण में सामाजिक होली मिलन समारोह में ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के साथ फाग गायन की स्वर लहरिया गूंजायमान होती रही।
रंग गुलाल से सराबोर समाज के सदस्य बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, युवा, एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाइयां व शुभकामनायें देते रहे। सुबह 11:00 बजे से आरंभ कान्य-कुब्ज ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह देर शाम तक चलता रहा।
जिसमें छोटों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और बुजुर्गों ने खुले मन से समाज की एकजुटता व समृद्धि की कामना के साथ छोटों को आशीष दिया, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्य-क्ष आलोक अवस्थी ने बताया कि परंपरागत रूप से होली मिलन समारोह का सामाजिक आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।