ग्राहक जब भी कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले उसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाती है और उसके फीचर्स को देखा जाता है। बहुत जल्द ऐसे ही एक एमपीवी (Multi purpose vehicles) भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसे खरीदने के बारे में आप विचार कर सकते हैं। जी हां! टोयोटा कंपनी बहुत ही जल्द दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस अपनी बेहतरीन एमपीवी Toyota Veloz लॉन्च करने जा रही है। ये एमपीवी मारुति सुजुकी की एर्टिगा (Ertiga) को कड़ी टक्कर देगी।
सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये एमपीवी
हाल ही में Toyota Veloz का क्रैश टेस्ट किया गया है। Toyota Veloz एमपीवी का इस साल फरवरी में क्रैश टेस्ट किया गया था और इसने इस टेस्ट में कुल 79.99 अंक हासिल किए। इससे इसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में एक प्रभावशाली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने में मदद मिली। ASEAN NCAP में संपूर्ण सुरक्षा मूल्यांकन कार्यक्रम को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
टोयोटा वेलोज (Toyota Veloz) एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (एओपी) के लिए सेफ्टी असेसमेंट में 34.88 अंक हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (सीओपी) के लिए एमपीवी ने 17.17 अंक प्राप्त किए। वेलोज़ (Toyota Veloz) के लिए सेफ्टी असिस्ट (सैट) ने 16.03 अंक हासिल किए, जबकि मोटरसाइकिलिस्ट सेफ्टी (एमएस) श्रेणी के तहत इसने 11.92 अंक हासिल किए।
ASEAN NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में इस्तेमाल की गई वेलोज को इंडोनेशिया में निर्मित किया जाता है। अभी ये मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और ब्रुनेई सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 2013 में ASEAN NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किए जाने पर वेलोज के पिछली जनरेशन के मॉडल ने भी एक अच्छी 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की थी।
स्पेसिफिकेशंस और सुरक्षा फीचर्स
वेलोज के स्पेसिफिकेशंस और सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो वेलोज का वजन 1,135 किग्रा था। इसमें मानक के अनुसार सेफ्टी के लिए आगे की सीट के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं। ये एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम (एसबीआर) जैसे कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है, जो सभी वेरिएंट में मानक फिटमेंट के रूप में फ्रंट और रियर सीट पर बैठने वालों के लिए है