“मोर गांव मोर पानी – विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत मोर गाँव-मोर पानी विषय पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, विशेष आकर्षण बस्तर आर्ट गैलरी में आयोजित नुक्कड़ नाटक रही।
जिसकी प्रस्तुति मां शारदा लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा दी गई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू उपस्थित थीं, इसके साथ ही आकाश-वाणी केन्द्र संचालक बलवीर कच्छ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मंडावी एवं उप अभियंता पीसी जैन सहित सभी समन्वयक तथा यूनिसेफ के पदाधि-कारी उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन के तहत जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के मार्गदर्शन में शालाओं में आयोजित कार्यक्रमों के द्वारा नृत्य, भाषण, चित्रकला तथा स्लोगन आदि के माध्यम से भी जल संरक्षण का संदेश दिया गया, बच्चों द्वारा तैयार रचनात्मक कृतियों का प्रदर्शन करने के साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इसके साथ ही जल जीवन मिशन के माध्यम से बस्तर जिले में संचालित कार्यों की जानकारी ज्योत्सना सूना द्वारा आका-शवाणी जगदलपुर से प्रसारित कार्यक्रम “बस्तर के स्वर” का-र्यक्रम के माध्यम से आम जनता को दी गई।