आप लोगों ने अक्सर अपने घर के बड़े बुजुर्गों (Oldage) से सुना होगा कि घर में मकड़ी के जाले (Spider Webs) नहीं लगने देना चाहिए।क्योंकि इनका घर में लगना अच्छा नहीं माना जाता है।कई लोग बुजुर्गों की बातों को मानते हुए अपने घरों में मकड़ी के जाले ( webs)नहीं लगने देते, लेकिन कुछ लोग वक्त की कमी या आलस्य के चलते इन जालों को साफ़ नहीं कर पाते।
Read more : Vastu Tips : चैत्र नवरात्रि में अपनाएं ये चमत्कारी वास्तु टिप्स, बढ़ जाएगी सुख-समृद्धि
चलिए जानते है आज के वास्तु टिप्स के बारे में
यदि आप के घर के सदस्यों में भी आलस्य( lazy), चिड़चिड़ापन या नकारात्मकता दिखाई देती है तो हो सकता है इसका कारण घर में लगे मकड़ी के जाले( webs) हों।
ज्योतिषशास्त्र( jyotish) के सनुसार जिस घर में मकड़ी के जाले लगे होते है उस घर के सदस्यों( family member) रब का दिमाग ठीक से काम नहीं करता है घर में जाले होने से सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता पर भी गहरा असर पड़ता है।
पारिवारिक जीवन( family life) में तनाव का एक बड़ा कारण मकड़ी का जाल भी होता है। यह परिवार के सदस्यों ( member)को मानसिक रोगी भी बना सकता है।
दरिद्रता बढ़ती हैऔर धन( money) का आगमन रुक जाता है
माता लक्ष्मी भी उसी घर में कृपा बरसाती है जहां साफ़-सफाई( cleanless) होती है और यदि घर में मकड़ी के जाले लगें हुए हों तो घर में दरिद्रता बढ़ती हैऔर धन का आगमन रुक जाता है, सिर्फ घर ही नहीं ऑफिस( office) और दुकानों में भी मकड़ी के जाले नहीं लगने देना चाहिए। इन स्थानों से धन का आगमन होता है जाले होने से धन के आगमन में रुकावट पैदा होती है ।