बस्तर जिले के पशु विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरूष से 26 लाख रुपये ठगी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार।
जगदलपुर:- बस्तर जिले के पशु विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले दर्जनों लोगों से महिला व पुरूष ने मिलकर करीब 26 लाख रुपये ठग लिए, जब नॉकरी नही मिली तो मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि 23 मार्च को प्रार्थिया विजय लक्ष्मी बघेल निवासी ककनार के द्वारा थाना परपा आकर लिखित आवेदन दर्ज करायी कि विभूति मिश्रा निवासी छिंदबहार थाना परपा एवं नितिन सिंह ठाकुर निवासी कालीपुर थाना परपा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम से उनसे एवं अन्य ग्रामीणों से लगभग 26 लाख रूपये ठगी कर लिये।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना परपा में दोनो आरोपियों के विरूध धारा 420.34 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया जहाँ केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठित कर जांच के दौरान प्रार्थी एवं पीडित गवाहो का बयान लिया गया सभी के द्वारा बताया कि दोनो आरोपियों के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 26 लाख रूपये की ठगी कर लिये है, एवं रकम को वापस नहीं कर रहे है। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर इस बात को कबूल किये एवं आरोपियों के पास से ठगी के रकम से 70 हजार रूपये नगदी, एवं ठगी के रकम से खरीदे गये स्कूटी सोने का हार, कान का सोने का टाप्स एवं पीड़ितों के पासबुक एवं आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों को जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों को 24 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वही सूत्रों से इस बात की भी जानकारी मिली है कि महिला पशु विभाग के द्वारा गाँव मे पशु मित्र का काम करती थी, जिसे लोग पहचानते भी थे, महिला इस दौरान कालीपुर निवासी युवक के संपर्क में आई, जहां वर्ष 2019 से लेकर अब तक दर्जनों लोगों से नॉकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुके है, जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि करीब 25 से 30 लोगो ने अब तक इसकी जानकारी दिया है, आने वाले दिनों में और भी लोग सामने आ सकते है, जो इस महिला व युवक के संपर्क में आने के बाद अपने मेहनत की कमाई इन ठगों को दे चुके है, फिलहाल पुलिस मामले की और जांच कर रही है,