Beauty Tips : लड़कियों को हमेशा स्मूथ टेक्सचर (smooth texture)वाली लिपस्टिक पसंद होती है. जिसे लगाने में कोई दिक्कत न हो. हर लड़की को लिपस्टिक की वैराइटी से प्यार होता है लेकिन एक सही कलर (right color)का चयन हमेशा मुश्किल काम ही होता है. वैसे तो लिक्विड लिपस्टिक (liquid lipstick)बेस्ट ऑप्शन है लेकिन, ब्यूटी के दीवानों (beauty lovers)के लिए सही लिपस्टिक चुनना एक परेशानी हो सकती है. आज हम आपकी इसमें थोड़ी मदद कर देते हैं. आपके लिए ले कर आये हैं. बेस्ट लिक्विड लिपस्टिक चलिए देखते हैं
also read : Beauty Tips : 40की उम्र के बाद भी दिखना चाहते हैं जवां, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये फेस पैक
L’Oreal Paris Rouge Signature Matte Liquid Lipstick
यह लिपस्टिक ऑयल-इन-वॉटर फॉर्मूला के साथ आता है, इसका लाइटवेट टेक्सचर इसका इस्तेमाल बहुत ही स्मूथ बनाता है.
लाइटवेट लिपस्टिक
इस लिपस्टिक का लाइटवेट टेक्सचर इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान बनाता है.
Auric Beauty Mattifying Lip Liquid
यह लिपस्टिक आपको इंटेंस कलर पेऑफ देता है और इसमें हाई-डेंसिटी पिग्मेंट भी है.
हाई पिग्मेंटेड लिपस्टिक
इस लिपस्टिक की हाई पिगमेंटेशन आपको इंटेंस कलर देता है. यह लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है.
The Body Shop Matte Lip Liquid
यह मैट फिनिश वाली लिपस्टिक फार्मूलेशन के कारण सुपर लाइटवेट है. यह लिपस्टिक वीगन है.
वीगन लिपस्टिक
इस लिपस्टिक की वीगन प्रॉपर्टी आपके कलेक्शन के लिए इसे बेस्ट ऑप्शन बनाती है.
Insight Non-Transfer Lip Color
यह लिपस्टिक स्मज प्रूफ है इसका वाटरप्रूफ लिक्विड मैट फार्मूलेशन है और यह पैराबेन-फ्री है.
मैट फिनिश
इसका मैट फिनिश शेड आपको एक स्टनिंग फिनिश देता है जो आपके मेकअप लुक पर चार चांद लगा सकती है.