घर में भी वास्तु दोष( vastu dosh) होता है उस घर में तरक्की में बाधा आती है और घर के लोगों का स्वास्थ्य ( health)अच्छा नहीं रहता है। घर की खुशहाली( happy) में बाधा आने लगती है। इसलिए घर लेने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आप वास्तु ( vastu)आप जरूर जांच लें। अगर घर का वास्तु ( vastu)ठीक नहीं है तो उसका उपाय करना बेहद जरूरी है।
Read more : Vastu Tips : आपके घर में भी है मकड़ी के जाले तो तुरंत हटाए, छीन जाएगी परिवार की खुशिया
आप घर में सामान के मामूली हेर फेर से भी वास्तु दोष से मुक्त हो सकते है।सात सफेद घोड़े( white horse ) की तस्वीर का महत्व वास्तु शास्त्र ( vastu shastra) बहुत है।यह कई वास्तु दोष ( vastu dosh)का निवारण करता है।
घर में लगाए सात घोड़ों वाली तस्वीर से आपको क्या मिलेगा फायदा, आइए जानतें ( lets know)है इसके बारे में-
1.आप के काम करने की जगह पर घोड़े की तस्वीर लगाएं. इससे आपके काम में विकास और तरक्की( pramotion) होगी। आप अगर घर में काम करते है तो दौड़ते हुए सफेद घोड़े की तस्वीर पूर्व दिशा में लगाए और अगर आप ऑफिस( office) जाते है तो इसे ऑफिस की दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएं।
2.अगर आपके घर में नेगेटिव एनर्जी की प्राबल्म है तो सफेद घोडे़ं की तस्वीर अपने लिविंग रूम ( living room) में लगाए।यह घर की सभी नकारात्मता ( negative)को दूर करेगा।
3.अगर आप आर्थिक तंगी ( economic condition) परेशान है और घर में धन की हानि हो रही है तो घर में किसी भी दिशा में भागते हुए घोड़ों की तस्वीर( horse image) लगा सकते है। यह ध्यान रखें की तस्वीर ऐसी जगह हो जहां आपकी नज़र उस पर पड़ती रहें।