रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना मरीजों जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 49 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 63 मरीजों को स्वस्थ हो कर घर लौट चुके है। आज एक कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दी जा रही छूट की राशि का उल्लेख बिजली बिल में सही तरह से नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहीर की है । बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को इस शिकायत पर फटकार भी लगाई है ।
धमतरी। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ गुरुवार की रात्रि में डाभा जोरातराई रेत खदान में रेत माफियाओं के द्वारा लाठी, डंडा राड, बेल्ट से किए गए मारपीट एवं उनसे मोबाइल, सोने की चैन व अंगूठी लूट के मामले में धमतरी पुलिस ने हिरासत में लिए गए अन्य आरोपियों से पूछताछ कर आज मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी गुरवचन सिंह पिता किशन सिंह उम्र 56 वर्ष साकिन नयापारा छाटा रोड भट्टी के पास गोबरा नवापारा जिला रायपुर, मूल निवासी सिरसा हरियाणा जो भागने की फिराक में था जिसकी पतासाजी कर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।
यूएस अथॉरिटी ने पाकिस्तानी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को गिरफ्तार किया है। तहव्वुर हुसैन 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वॉन्टेड है। यूएस अथॉरिटी ने तहव्वुर हुसैन को लॉस एंजिलिस से गिरफ्तार किया है। हुसैन दो दिन पहले ही अमेरिका में जेल से रिहा हुआ था, लेकिन अथॉरिटी ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है और भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग भी कर रहा है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में बोधघाट बहुउद्देश्यीय परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से बोधघाट परियोजना और बस्तरवासियों के हित को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। मंत्री चौबे ने कहा है कि हम बस्तर की जनता का विश्वास जीत कर आगे बढ़ेंगे। बस्तर क्षेत्र में सरकार विकास चाहती है। सिंचाई परिजयोजना पर पूरा काम होगा, जिससे सवा तीन लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी। प्रभावित लोगों के लिए आकर्षण पुनर्वास किया जाएगा। बोधघाट की शुरुआत जल विद्युत के बजाय सिंचाई परियोजना के तौर पर होगी।
दीपका खदान से कोयला निकासी के लिए बिछे कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई। घटना में लगभग 200 मीटर लंबा कन्वेयर बेल्ट जल गया। जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने पानी छिड़काव करा आग पर काबू पाया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बेल्ट बंद होने से फिलहाल कोयला निकासी दूसरे बेल्ट से की जा रही है।
रायपुर। एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना संकट जारी है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, इन सब को दरकिनार कर स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति विवाद गहराने लगा है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय पर आरोप लगाया है कि चहेतों को लाभ देने के लिए नियमों को दरकिनार किया जा रहा है।
नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने कहा है कि वायु सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वायु सेना प्रमुख ने आज हैदराबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वायु सेना युद्ध की संभावना को नहीं देखती। उन्होंने कहा कि वायुसेना ने संबंधित क्षेत्र में निगरानी समेत सभी आवश्यक उपाय किए हैं। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि लद्दाख में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा में तैनात जवान भले ही कोरोना की चपेट में आया है, लेकिन मुख्यमंत्री निवास पूरी तरह से सुरक्षित है। तैनात जवान की ड्यूटी पश्चिमी गेट पर थी, जिसका भीतर से कोई भी वास्ता नहीं था। हालांकि आशंकाओं की वजह से 22 जवानों का सैंपल भी लिया गया है और उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया है।
जम्मू। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादे को नाकाम कर दिया है। ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी का भारतीय सेना के जवानों ने भंड़ाफोड़ कर दिया है। दरअसल, भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारतीय सीमा की रेकी करने का प्रयास किया जा रहा है। एक बार फिर बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को कठुआ बॉर्डर पर गिरा दिया है।