सिरहासार स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने ठेला लगाकर श्रीफल का व्यापार करने वाली महिला ने किया आत्महत्या।
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- शहर के सिरहासार स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने ठेला लगाकर श्रीफल का व्यापार करने वाली महिला ने 2 दिन पहले अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जहां उसे उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
मामले के बारें में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि राजवाड़ा निवासी संतोषी सोनी पति स्व. कृष्णा सोनी 42 वर्ष जो 23 मार्च की रात को अपने घर को अंदर से बंद करके फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन महिला की बड़ी बेटी ने जब माँ को फंदे में झूलते देखा तो इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।
जहाँ दरवाजा को तोड़ने के बाद लोगों ने रस्सी को काटकर उसे नीचे उतारा, जहां महिला की सांस चल रही थी, उसे महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज रेफर किया गया, मेकाज में उपचार के दौरान महिला की मौत 24 मार्च की रात को हो गया।
जहां 25 को पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया, परिवार वालों का कहना था कि मृतिका को बीपी की शिका-यत थी, वही अपनी जीविका चलाने के लिए 2 बेटियों के साथ दंतेश्वरी मंदिर के सामने श्रीफल बेचने का काम करती थी,