• गलत जानकारी देकर योजना अंतर्गत लाभ लेने का प्रयास हुआ विफल
दंतेवाड़ा,28 मार्च 2022। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 27 मार्च 2022 को मेढका डोबरा मैदान दतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कुल 350 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया गया जिसमें एक जोड़े के शासकीय कर्मचारी तथा पूर्व विवाहित होने संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर ही जाँच करवाई गई।
शिकायत थी कि जोड़े द्वारा गलत स्व-घोषणा पत्र भरकर योजना का लाभ लेने के लिये शामिल हुये हैं। इस जोड़े में पति और पत्नी शासकीय कर्मचारी होने की शिकायत मिली थी । तत्काल रूप से जिला प्रशासन द्वारा इस शिकायत की जाँच की गई जिसमें कन्या सुश्री संजना मरकाम और वर श्री कृष्णा कुंजाम द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई है और उक्त जोड़े को योजना अंतर्गत कोई लाभ प्रदान नहीं किया गया ।
इसके फलस्वरूप इनके विरुद्ध संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। सत्यापन कार्य के लिये जिम्मेदार महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है ।
इस तरह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत इन्हें कोई लाभ या सामग्री प्रदान नहीं की गई है। भ्रामक जानकारी देकर लाभ लेने का प्रयास कर रहे एक जोड़े का प्रयास विफल कर दिया गया ।