“गीदम विकासखण्ड के 33 संकुल समन्वयक के प्रतिनिधि व शिक्षक का तीन दिवसीय खंड स्तरीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम।”
गीदम ऑफिस डेस्क :- गीदम विकासखण्ड में तीन दिवसीय खंड स्तरीय सरल प्रशिक्षण का आयोजन कन्या माध्यमिक शाला गीदम में किया गया, जिसमें विकासखंड के सभी 33 संकुल समन्वयक व प्रति-निधि शिक्षक सम्मिलित हुए।
विकासखंड गीदम के 2 मास्टर ट्रेनर लेखन साहू व जीवन ठाकुर के द्वारा सभी प्रतिनिधि शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया गया, उक्त प्रशिक्षण में सभी प्रतिनिधि शि-क्षक को कक्षा 3 से 5 वी के बच्चों को भाषा व गणित विषय को सरल विधि से किस तरह से रुचि पूर्ण बना-कर।
अध्यापन कार्य व गतिविधि के माध्यम से अध्यापन किया जाए इस हेतु प्रशिक्षित किया गया, इस सरल कार्यक्रम में बच्चों की प्रगति व उनकी सीखने की क्षमता का आकलन करने हेतु बेसलाइन मिडलाइन एन्डलाइन आंकलन कर आवश्यक सुधार करने का कार्य किया जाना है।
प्रशिक्षित प्रतिनिधि शिक्षक अब अगले चरण में अपने संकुल में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, कार्यक्रम का समापन खंड स्रोत समन्वयक अनिल शर्मा ने किया और सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षको को अपने-अपने संकुल में जाकर गंभीरता पूर्वक इस प्रशि-क्षण को आयोजित कर।
मैदानी स्तर पर इसके अच्छे परिणाम लाने हेतु निर्देश दिए, इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भ-वानी पुनेम खंड स्रोत समन्वयक श्री अनिल शर्मा मौ-जूद थे।