टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) शेयर अपने ऑल टाइम हाई ( all time high) पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर कारोबार ( share business) दौरान 6.78% उछलकर 9,010 रुपये पर पहुंच गए।
Read more : Multibagger Stock : इस कंपनी के स्टॉक ने सालभर में 1 लाख रुपये को बनाया 7 लाख, आपने खरीदा क्या?
आपको बता दे कि MSCI पांच नए स्टॉक( new stock) को जोड़ सकता है और दो शेयरों( share) को अपने मानक सूचकांक से हटा सकता है। टाटा एलेक्सी, जिंदल स्टील एंड पावर, वोल्टास, वरुण बेवरेजेज और एस्ट्रल को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स( index) में शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, इंद्रप्रस्थ गैस( indraprasth gas) और एमआरएफ (इंडिया) को बाहर रखा जा सकता है।
9,078 रुपये की नई ऊंचाई को टच ( touch)
टाटा एलेक्सी का शेयर (Tata elexi share price) शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 7.55 फीसदी की तेजी के साथ 9,078 रुपये की नई ऊंचाई को टच कर लिया था। पिछले दो दिनों ( last days)में लार्ज-कैप स्टॉक में 17.18 फीसदी की तेजी आई है। टाटा एलेक्सी ( tata)का शेयर 8,440 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 8,460 रुपये पर खुला। इस साल की शुरुआत से शेयर 52.19 फीसदी बढ़ा है और एक साल में 237.07 फीसदी बढ़ा है।
पिछले एक साल में 235.12% का जोरदार रिटर्न( return) दे चुका
Tata Elxsi के शेयर पिछले एक साल में 235.12% का जोरदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी (Company)के शेयर 30 मार्च 2021 को एनएसई पर 2,688.60 रुपये प्रति शेयर( share) के स्तर पर थे जो अब बढ़कर 9,010 रुपये प्रति शेयर( per share) के स्तर पर पहुंच गए। इस साल 2022 में अब तक टाटा एलेक्सी का शेयर 52.88% भागा है, वहीं महीने भर में यह शेयर 37.25% ग्रोथ किया है।