छत्तीसगढ़ प्रदेश कन्नौजे नाई (समाज) द्वारा प्रतिवर्षानुसार महाधिवेशन एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन 28 मार्च सोमवार को टेकारी मांढर कालोनी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं सामाजिक रीति नीति पर गहन विचार-विमर्श के साथ सामाजिक मंथन किया गया। प्रांतीय प्रवक्ता टेकराम सेन ने बताया कि महाधिवेशन दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि माननीय गिरीश देवांगन अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम, केन्द्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सेन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईस्वरी ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष फत्तेलाल सेन एवं सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष छ.ग. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवम द्वितीय सत्र अपरान्ह 4 बजे से प्रारंभ हुआ।
Contents
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र एवं अध्यक्षता डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय महेश शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रानू राकेश तिवारी जनपद सदस्य, खिलेन्द्र वर्मा (दद्दू) सरपंच ग्राम पंचायत टेकारी, गिरीश भतपरे पूर्व सरपंच टेकारी, रमेश यदु अध्यक्ष छ.ग. सर्व समाज मोना सेन पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड एवं छालीवुड कलाकार, काजल श्रीवास अभिनेत्री एवं सोशल स्टार, किशन सेन छत्तीसगढ़ी कलाकार उपस्थित होकर सामाजिक जनों का उत्साहवर्धन किए।समाज को आबंटित भूमि का भूमिपूजन एवम शिलान्यास उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।
रात्रिकालीन सत्र में सामाजिक रीति नीति एवं प्रकरणों पर चर्चा करते हुये नाई (सेन) समाज के सर्वांगीण विकासहेतु विचार विमर्श किया गया। सामाजिक सम्मेलन समाज हेतु प्रदाय की गई भूमि ग्राम मांढर (टेकारी) में शहीद योगेन्द्र शर्मा हाई स्कूल के पीछे संपन्न हुआ। महाधिवेशन एवं सामाजिक सम्मेलन की तैयारी में राधा मोहन कन्नौजे नाई (सेन) सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद सेन, मिथिलेश सेन, बिसहत सेन, चिन्ताराम निमतरिहा, पुरुषोत्तम सेन, तेजनाथ ठाकुर, परसराम सेन, टेकराम सेन, अर्जुन सेन, घासीराम सेन, सनतकुमार सेन, जागेश्वर सेन, भूपेन्द्र सेन, जयकुमार ठाकुर, सुशील ठाकुर, परमानंद ठाकुर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमार सेन सेमरिया, अजय अध्यक्ष सैलून व्यवसायिक कल्याण संघ, संजय श्रीवास, रवि सेन, करण सेन, अश्वनी सेन, सहित समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं स्वजातीय गण शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र एवं अध्यक्षता डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय महेश शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रानू राकेश तिवारी जनपद सदस्य, खिलेन्द्र वर्मा (दद्दू) सरपंच ग्राम पंचायत टेकारी, गिरीश भतपरे पूर्व सरपंच टेकारी, रमेश यदु अध्यक्ष छ.ग. सर्व समाज मोना सेन पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड एवं छालीवुड कलाकार, काजल श्रीवास अभिनेत्री एवं सोशल स्टार, किशन सेन छत्तीसगढ़ी कलाकार उपस्थित होकर सामाजिक जनों का उत्साहवर्धन किए।
समाज को आबंटित भूमि का भूमिपूजन एवम शिलान्यास उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।
रात्रिकालीन सत्र में सामाजिक रीति नीति एवं प्रकरणों पर चर्चा करते हुये नाई (सेन) समाज के सर्वांगीण विकासहेतु विचार विमर्श किया गया। सामाजिक सम्मेलन समाज हेतु प्रदाय की गई भूमि ग्राम मांढर (टेकारी) में शहीद योगेन्द्र शर्मा हाई स्कूल के पीछे संपन्न हुआ। महाधिवेशन एवं सामाजिक सम्मेलन की तैयारी में राधा मोहन कन्नौजे नाई (सेन) सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद सेन, मिथिलेश सेन, बिसहत सेन, चिन्ताराम निमतरिहा, पुरुषोत्तम सेन, तेजनाथ ठाकुर, परसराम सेन, टेकराम सेन, अर्जुन सेन, घासीराम सेन, सनतकुमार सेन, जागेश्वर सेन, भूपेन्द्र सेन, जयकुमार ठाकुर, सुशील ठाकुर, परमानंद ठाकुर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमार सेन सेमरिया, अजय अध्यक्ष सैलून व्यवसायिक कल्याण संघ, संजय श्रीवास, रवि सेन, करण सेन, अश्वनी सेन, सहित समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं स्वजातीय गण शामिल हुए।
रात्रिकालीन सत्र में सामाजिक रीति नीति एवं प्रकरणों पर चर्चा करते हुये नाई (सेन) समाज के सर्वांगीण विकासहेतु विचार विमर्श किया गया। सामाजिक सम्मेलन समाज हेतु प्रदाय की गई भूमि ग्राम मांढर (टेकारी) में शहीद योगेन्द्र शर्मा हाई स्कूल के पीछे संपन्न हुआ। महाधिवेशन एवं सामाजिक सम्मेलन की तैयारी में राधा मोहन कन्नौजे नाई (सेन) सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद सेन, मिथिलेश सेन, बिसहत सेन, चिन्ताराम निमतरिहा, पुरुषोत्तम सेन, तेजनाथ ठाकुर, परसराम सेन, टेकराम सेन, अर्जुन सेन, घासीराम सेन, सनतकुमार सेन, जागेश्वर सेन, भूपेन्द्र सेन, जयकुमार ठाकुर, सुशील ठाकुर, परमानंद ठाकुर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमार सेन सेमरिया, अजय अध्यक्ष सैलून व्यवसायिक कल्याण संघ, संजय श्रीवास, रवि सेन, करण सेन, अश्वनी सेन, सहित समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं स्वजातीय गण शामिल हुए।