जशपुर। जिले के बगीचा ब्लॉक में पंचायतों में चल रही जलजीवन मिशन के द्वारा हो रहे कार्य मे अनियमतता बरती जा रही है, ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य से ग्रामीण असंतुष्ट हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन संतोषजनक कार्य का भरोसा देकर भी घटिया निर्माण को नहीं सुधारा गया है।
मामला बगीचा ब्लॉक के करमा पंचायत का है। जहाँ जनप्रतिनिधियों के शिकायत के बाद भी अधिकारी एक बार गांव नहीं पहुँचे। विधानसभा महासचिव हेमानंद यादव और गांव के जनप्रतिनिधि पंच सुखसागर राम, नरेन्द देहरी और ग्रामीणों ने बताया कि यहां गांव में जलजीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का कार्य चल रहा है। लेकिन यहां लोग घटिया निर्माण का विरोध पर उतर आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग कार्य पूरा हो गया है, लेकिन यहां शिकायत के बाद कोई भी संबंधित अधिकारी जांच करने तक नहीं आया है। हेमानंद यादव ने बताया कि अधिकारी जिले में बेलगाम हो गए हैं। जनता की क्या सुनेंगे ये तो जनप्रतिनिधियों का नहीं सुन रहे हैं। यहां कार्य मे भारी लापरवाही बरती जा रही है। घटिया और सस्ता पाइप लगया गया है, जिसकी शिकायत पीएचई विभाग के बडे अधिकारियों से भी की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर हम अब कलेक्टर महोदय से मामले की जांच करने की निवेदन करेंगे। सरकार के पैसे का दुरूपयोग होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें सबसे बड़ा गुनाहगार विभागीय अधिकारी है। इनके खिलाफ भी हमारे पास सबुत हैं जो जाँच में हमेशा आज आने कल आने की बात कहकर झूट बोल रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि कार्य को घटिया करके अब ग्राम पंचायत को सौंपने की तैयारी चल रही है। लेकिन ग्रामीणों के कहने पर अब पंचायत भी हैंडओवर लेने से इंकार कर सकती है।