आज राजस्थान दिवस( rajasthan divas) है। साल 1949 में आज ही के दिन 22 रियासतों को मिलाकर राजस्थान( rajasthan) बनाया गया। क्षेत्रफल के लिहाज से ये देश का सबसे बड़ा राज्य, जबकि जनसंख्या के लिहाज से सातवां सबसे बड़ा राज्य( large state) है। राजस्थान( rajasthan)ी राजधानी जयपुर को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बसाया था।
World Piano Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व पियानो दिवस, जानें मज़ेदार बातें
राजस्थान( rajasthan ) को आजाद भारत ( india) प्रांत बनाना और राजपूताना के तत्कालीन हिस्से का भारत में विलय करना एक मुश्किल काम होगा। आजादी की घोषणा के साथ ही राजपूताना की देशी रियासतों के मुखियाओं में स्वतंत्र राज्य( state) में भी अपनी सत्ता बरकरार रखने की होड़-सी लगी थी।
ऐसे बना राजस्थान ( rajasthan)
यहां की 22 रियासतों और ठिकानों में एक रियासत अजमेर मेरवाड़ा प्रांत को छोड़कर सभी पर देशी राजा-महाराजाओं का ही राज था। अजमेर-मेरवाड़ा प्रांत पर अंग्रेजों का कब्जा था। इस कारण ये सीधे ही स्वतंत्र भारत ( india) आ जाती, मगर शेष 21 रियासतों का विलय कर ‘राजस्थान'( rajasthan) बनाया जाना था।
ऑस्कर लाइफ टाइम ( life time)अचीवमेंट मानद पुरस्कार से सम्मानित
आपको बता दे कि 30 मार्च 1992 को फिल्मकार सत्यजीत( styajit) रे को ऑस्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट मानद पुरस्कार से सम्मानित( award) किया गया। इसी साल उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। कुल 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे की यादगार फिल्मों( filmo) में पाथेर पांचाली, अपराजितो, अपूर संसार और चारूलता शामिल थीं।