रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में अध्ययनरत और परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र—छात्राओं में बीते दो दिनों से भ्रम की स्थित बनी हुई है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन पहले ही प्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ONLINE लिए जाने की घोषणा की, जिसके बाद इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया। इस आदेश के ठीक पीछे एक और आदेश वायरल होने लगा, जिसमें एक बार फिर ONLINE की बजाय OFFLINE किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
इस OFFLINE और ONLINE के दो अलग—अलग आदेशों को लेकर अब प्रदेशभर के छात्र—छात्राओं में भ्रम और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कॉलेज में विभिन्न विषयों के छात्र—छात्राओं को समझ नहीं आ रहा है कि असल आदेश कौन सा है और उन्हें किस माध्यम से परीक्षा में शामिल होना है।
बीते दिनों शासन की ओर से आदेश जारी किया गया था, जिसमें OFFLINE परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई थी, जिस पर विरोध हुआ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग रखी गई कि कम से कम इस साल कॉलेज की परीक्षाएं ONLINE कराई जाए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉलेज छात्र—छात्राओं की मांग को स्वीकार करते हुए उच्च शिक्षा विभाग और पं. रविशंकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि इस बार परीक्षाएं OFFLINE की बजाय ONLINE ही ली जाएंगी। वहीं वायरल हो रहे दूसरे आदेश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ही ट्वीट करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह फेक आदेश है, जबकि वास्तविकता यही है कि इस बार परीक्षाएं ONLINE ही होंगी।
दुष्प्रचार से सावधान रहें.
परीक्षा Online ही होगी. pic.twitter.com/G3UwL0yKJ1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 29, 2022