रायपुर। छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने जिले के एसपी पर भारी भरकम रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है। मरकाम ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाते हुआ कहा कि चोपड़ा परिवार से पति-पत्नी इलाज कराने के लिए धमतरी निकले थे। रास्ते में तबीयत खराब होने पर पत्नी को धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार ने दहेज प्रताड़ना का आरोप ससुराल वालों पर मढ़ दिया।
पीसीसी चीफ ने बताया कि पति-पत्नी अपने परिवार से अलग रहते थे। जिस ढंग से आरोप लगाया गया है, 304 का प्रकरण उसके पति के खिलाफ दर्ज हो गया है, इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है, यह मुझे न्याय संगत नहीं लगता।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने एसपी से मुलाकात की, उन्होंने निवेदन किया कि आपने एक के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन बाकी के खिलाफ ना किया जाए। पीसीसी चीफ मरकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली कि इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान ने भारी भरकम पैसे की मांग की थी, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है, इस तरह से रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है, इसकी जानकारी सरकार को भी दी जाएगी।