नई दिल्ली। देश में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दवा को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की बनाई दवा को सरकार से मंजूरी भी मिल गई है। 103 रूपए प्रति टेबलेट की दर से मिलने वाली यह टेबलेट कोरोना के हल्के- मध्यम लक्षण वाले मरीजों को अब ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दवा दी जा सकेगी। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फेबीफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। ग्लेनमार्क को 19 जून को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से फेविपिराविर या फेबीफ्लू के विनिर्माण और विपणन के लिए मंजूरी दे दी है।
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच चुकी है। वहीं कंपनी ने कहा कि यह दवा चिकित्सक की सलाह पर ही दी जा सकेगी। कंपनी ने उम्मीद जताई कि इस दवा से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर मौजूदा दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर इस दवा ने अच्छे नतीजे दिए हैं।