जगदलपुर। नगर निगम (municipal Corporation) के BJP पार्षद धनसिंह नायक अपने वार्ड की नाली की गंदगी और कचरा लेकर निगम कार्यालय (corporate office) पहुंचे हैं। निगम के बाहर वे धरने पर बैठ गए हैं। जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धनसिंह नायक (Councilor Dhansingh Nayak) का आरोप है कि वार्ड में सफाई करने कई बार निगम के अधिकारियों को कहा गया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। गंदगी और बदबू से वार्डवासी परेशान हैं। इसलिए खुद ही वार्ड की सफाई की और गंदगी को लेकर निगम पहुंचा हूं। ताकि इसकी बदबू से सभी को एहसास हो कि जब सफाई नहीं होती है तो किस तरह से जीना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ और निगम की सरकार पर आरोप लगाया है कि सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है। लेकिन, सफाई कहां होती है? शहर के सारे वार्ड गंदगी से अटे पड़े हैं। जवाहर नगर वार्ड में नालियां जाम हैं। बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को जनता की कोई फिक्र नहीं है। नगर निगम जनता से विभिन्न तरह के टैक्स की वसूली कर अपना जेब भर रही है। धनसिंह नायक ने कहा जब तक निगम के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शहर की सफाई करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाते तब तक वे इसी तरह गंदगी और कचरा को साथ लिए निगम के बाहर धरना में बैठे रहेंगे।
हैंडपंप का मॉडल भी लेकर पहुंचे
धनसिंह नायक (Dhansingh Nayak) सिर्फ वार्ड का कचरा और गंदगी ही नहीं बल्कि हैंडपंप का मॉडल (hand pump model) भी साथ लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डों में गंदगी तो है ही लेकिन पीने के पानी के लिए भी बड़ी समस्या बनी हुई है। गर्मी का सीजन सिर पर है और पानी की व्यवस्था करवाने के लिए नगर निगम कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जहां के लोग शुद्ध पेयजल के अभाव में जी रहे हैं। कई बार इस मामले को उठाया गया फिर भी पानी की सुविधा मुहैया कराने किसी ने ध्यान नहीं दिया।