रिपोर्टर – लोचन चैहान, महासमुंद
महासमुंद। प्रदेश में नशीले पदार्थों को खपाने के लिए क्या कुछ जुगाड़ नहीं हो रहा है, इसका एक अनोखा उदाहरण महासमुंद जिले में सामने आया है। तस्करों के इस जुगाड़ को देखकर जिले के पुलिस कप्तान भी हैरान हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी आंखों-देखी यह पहला मामला है।
दरअसल, बागबाहरा पुलिस ने घेराबंदी कर राजस्थान के 2 लोगों से 2 क्विंटल अवैध गांजा जप्त किया है। जिसकी कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है। बता दें कि ट्रेक्टर के चेचिस के नीचे बॉक्सनुमा खाना बनाकर गांजे को पैकेटो में भरकर गांजा तस्करी को अंजाम देने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 36 पैकेट अवैध गांजा के ट्रेक्टर, मोबाइल फोन, और नगदी 5050 रुपये जप्त की है।
पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि महासमुंद उड़ीसा सीमावर्ती जिला होने के कारण अवैध करने वालों का गढ़ माना जाता है। जिले में उड़ीसा की तरफ से गांजा की तस्करी करने वालों की एक बड़ी खेप को आज बागबाहरा पुलिस ने धर दबोचा। एक राजस्थान नंबर की ट्रैक्टर में चेचिस और पहिए के बीच मे चेचिस के पास नया वेल्डिंग कराया गया था और बक्सा बनाया गया था जिसे पुलिस के द्वारा चेकिंग करने पर बॉक्स नुमा खाना मे भूरे कलर के टेप से लिपटा हुआ दिखाई दिया। पुलिस की चेकिंग में उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपी उदाराम गुर्जर राजस्थान जिला सीकर एवं प्रकाश चैधरी राजस्थान जिला नागौर को लगभग 2 क्विंटल गांजा कीमती 950000 जप्त कर उनके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस की कार्रवाई की गई।