गरियाबंद:- पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा पुलिस लाईन गरियाबंद में पुलिस जवानों का जनरल परेड लिया गया। जवानों का जनरल परेड के दौरान वेश-भूषा उच्च कोटि पाए जाने पर उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया साथ ही जिन अधिकारी/कर्मचारियों के वेश-भूषा संतोषजनक नही पाये जाने से उच्च कोटि का टर्नआउट पहने हेतु निर्देशित किये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक ट्रेजरी एवं जेल में तैनात गार्ड चेकिंग किये। गार्ड में तैनात जवानों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिये साथ ही साथ गार्ड ड्यूटी में तैनात जवानों की समस्या सुनी, गार्ड में तैनात जवानो के द्वारा गर्मी से राहत हेतु कुलर, रहने की व्यवस्था एवं मेस संचालन की मांग किये। जिस पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारी को सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देश किये।
जिले में तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किये।
जनरल परेड में अति0 पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, निरीक्षक सत्येन्द्र श्याम के साथ कुल 140 अधिकारी/कर्मचारी परेड में सम्मिलित हुये।