Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri)के प्रारंभ के साथ आज शनिवार (Saturday)से माता के दरबार में मनोकामना जोत जलाये जायेगे। बीते दो साल में नवरात्र कोरोना के चलते हुए फीकी रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की दर काफी कम होने से लोगों में हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्र को लेकर अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है। देवी मंदिरों में रंग रोगन कर आकर्षक विधुत झालर (attractive electric skirt)से सजाया गया है। देवी मंदिरों में आज ब्रम्ह मुहूर्त में मनोकामना जोत प्रज्वलित की गई है। बेमेतरा (Bemetara)में स्थित श्री भद्रकाली मंदिर व शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, संडी माता, बुचिपूर मन्दिर (Shri Bhadrakali Temple and Sheetla Mata Temple, Durga Temple, Sandi Mata, Buchipur Temple)संस्थान में परम्परा के अनुसार नवरात्र के दोनों पर्व पर मनोकामना जोत प्रज्वलित (ignite the wish)की जाती है। बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते शासन के दिशा निर्देश के तहत मनोकामना जोत प्रज्वलित की गई थी। साथ ही दर्शनार्थियों (visitors)के लिए बंदिश भी लगाई गई थी। कोरोना संक्रमण की दर कम होने की वजह से दर्शनार्थियो के लिए भी मन्दिर पूर्व की भांति खुला हुआ है। जिसके चलते लोगो में चैत्र नवरात्र पर्व में खासा उत्साह है। चैत्र नवरात्र का पर्व दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक मनाया जायेगा। 9 अप्रैल शनिवार को महाअष्टमी (mahashtami)मनाई जाएगी।नवरात्र में दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना आचार्य श्रीकांत जोशी(Archana Acharya Shrikant Joshi) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
also read : Chaitra Navratri 2022 : महापर्व चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू, इन नियमों के पालन से मां अंबे होंगी प्रसन्न