फाक्सटेल, ग्रैंड विजन व ग्रैंड न्यूज का होली मिलन समारोह का आयोजन गरिमामई ढंग से किया गया। इस अवसर पर ग्रैंड विजन के चेयरपर्सन गुरुचरण सिंह होरा (Chairperson Gurcharan Singh Hora) ने ग्रैंड परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि तीन वर्षों से ग्रैंड विजन का संचालन किया जा रहा हैं और हमने कुछ भी राशि नहीं बढाएं। आगामी दो वर्षों में भी नहीं बढाया जाएगा।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बड़े से बड़े उद्योगपति और धनाढ्य लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई थी पर हमारे केबल आपरेटरों को किसी के पास हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। श्री होरा ने कहा कि हम एक माह का किराया एक करोड़ होता है उसे माफ करते है। अपने संबोधन में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रैंड विजन विकास के पथ पर अग्रसर हैं और आगे की ओर बढ़ता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज आज डिजिटलाइजेशन के दौर से गुजरते हुए छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी लोकप्रियता अर्जित करने में सफल हुआ है। हमारा विस्तार दक्षिण बस्तर तक हो चुका है। कोरबा, बिलासपुर में भी यूनिट हैं। हंसी खुशी के माहौल में होली मिलन समारोह का समापन हुआ। तीन अप्रैल को गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन को मद्देनजर ग्रैंड विजन परिवार की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी गई।