बचेली डेस्क। तहसील साहू समाज बचेली द्वारा दिनांक 30 मार्च दिन बुधवार को भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी के मजूमदार, मुख्य महाप्रबंधक एनएमडीसी बचेली द्वारा माता कर्मा की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में ग्राम धनोरा गुरुर से आए दीप ज्योति बालिका मानस मंडली के द्वारा रामचरित मानस गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूजा साव अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद बचेली, धर्मेन्द्र आचार्य उपमहाप्रबंधक (कार्मिक), सुनील उपाध्याय, उपमहाप्रबंधक (सीएसआर), एस के पांडे सहायक महाप्रबंधक (सिविल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक पाए विद्यार्थियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों , खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों, समाज के वार्ड पार्षदों का सम्मान तथा समाज में विशेष योगदान देने वाले समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पी के मजूमदार के द्वारा दीप ज्योति बालिका मानस मंडली धनोरा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ के द्वारा किया गया।
तहसील साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज के विभिन्न क्रियाकलापों तथा वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न वार्ड के पार्षद, विभिन्न तहसीलों, जिले एवम अन्य समाज के पदाधिकारी ,साहू समाज बचेली के पदाधिकारी उपाध्यक्ष नंदकिशोर साहू,श्रीमती लक्ष्मी साहू, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत हिरवानी, देवेंद्र सॉव,तरुण साहू, के.एल.साहू, चन्द्रिका प्रसाद साहू, ध्रुव साहू, रामनाथ साहू, नंदू साहू, भोज कुमार कलिहारी, रविंद्र साहू ,बीना साहू, भारती साव, दमयंती साहू, राधिका साहू, राजेश्वरी साहू, लता साहू, भारती साहू तथा बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ सदस्य, महिलाये तथा बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहू एवम शीला साहू के द्वारा किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों का आभार व्यक्त दिनेश साहू सचिव तहसील साहू समाज बचेली के द्वारा किया गया।