रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और यूनियन क्लब अध्यक्ष , ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी गुरुचरण सिंह होरा का जन्मदिन राजधानी में धूमधाम से मनाई गई रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म हनुमान मंदिर समिति के द्वारा भी सरदार गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन के मौके पर भव्य आयोजन किया गया यह आयोजन छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव होरा के साथ सबके लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक पल रहा इस आयोजन में शामिल होने जब छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा अपनी धर्म पत्नी कुलदीप कौर होरा के साथ जब मंदिर परिसरसे कुछ दूर तक पहुंचे थे इस दौरान लगभग दस मिनट तक आयोजकों द्वारा आतिश बाजी की जाती रही आतिश बाजी बंद होने के बाद गुरुचरण सिंह होरा मंदिर परिसर की ओर आगे बढ़े इस दौरान भी आयोजक टीम के सदस्यों द्वारा जोरदार फूल वर्षा करते रहे ओलम्पिक संघ महासचिव ने इसके बाद अपनी धर्म पत्नी के साथ मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के बाद जब गुरुचरण सिंह होरा मंच की ओर आगे बढ़े तो इस मौके अजीमो शान शंहशाह के गीत डीजे में बजते रहे जब तक मंच में नहीं पहुंचे और लगातार इलेक्ट्रिक आतिश बाजी की जाती रही मंच में पहुँचने के बाद आयोजक टीम के सदस्यों के साथ समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया पौन घंटे तक स्वागत का क्रम चलता रहा किसी ने गुलदस्ता देकर तो किसी ने बुके देकर स्वागत किया इस दौरान भागड़ा समेत अन्य नृत्यों की प्रस्तुति लोक कलाकारों द्वारा दिया जाता रहा स्वागत की कड़ी में दो विशाल बुके देकर आयोजकों ने महासचिव होरा और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया इसके बाद बहुत बड़ा केक महासचिव होरा और उनकी धर्मपत्नी द्वारा काटकर आयोजकों को खिलाया गया इस दौरान भी मंच पर लगाए गए इलेक्ट्रिक आतिश बाजी का दौर चलता रहा इस मौके पर मंदिर समिति और आयोजन समिति के द्वारा भव्य माला गुरुचरण सिंह होरा और धर्म पत्नी को पहनाया गया इस दौरान ओलम्पिक संघ महासचिव होरा ने अपनी धर्म पत्नी के साथ भंडारे में भी हाथ बटाकर वहां मौजूद लोगों को भोजन वितरित की स्वागत सत्कार से सरदार गुरुचरण सिंह होरा काफी भावुक नजर आए इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव ने कहा का जिस तरह से उनका जन्मदिन मनाया गया वे गर्व महसूस कर रहे है आयोजकों ने उनके जन्मदिन को स्वर्णिम बना दिया इसके लिए वे सबका आभार व्यक्त करते है वहीँ आयोजक टीम के सदस्य कमलेश तिवारी बसंत अग्रवाल तेज कुमार बजाज कुबेर राठी राजकुमार राठी ने कहा की गुरुचरण सिंह होरा हमेशा समाज सेवा के आगे रहते है कोरोना काल के समय जिस तरह से वे समाज सेवा के आगे आए सबको विदित है खेल जगत में छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश स्तर पर किया टोक्यों ओलम्पिक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करके हम सभी को गौरान्वित किया ऐसे व्यक्तित्व का आज जन्मदिन है इस अवसर वे सभी गुरुचरण सिंह होरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है जन्मदिन समारोह में कमलेश तिवारी कुबेर राठी महेंद्र सिंघानिया अजय दवे राजकुमार राठी अरुण साहू अरुण सिंघानिया विमल जैन तेजकुमार बजाज अमर गिदवानी किशोर कुंदनानी जसवीर सिंह चावला विक्रम माहेश्वरी अविनाश तिवारी पवन महोता विपिन खुराना जानकी गुप्ता सुंदर लहरे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।