वास्तु शास्त्र में पौधों को बहुत महत्व दिया गया है. बल्कि कुछ खास पेड़-पौधों को तो इतना शुभ माना गया है कि उनका घर में positive energy आती है
Read more : Vastu Tips : डर ही नहीं बुरी नजर से भी बचाती है फिटकरी, ऐसे करें इस्तेमाल
तो चलिए जानते है आज के वास्तु tips ( vastu tips)
इन पौधों को लगाना माना जाता है बेहतर ( plants)
मिंट ( mint)या पुदीने की खुशबू बहुत अच्छी होती है. इसमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो मच्छरों और मक्खियों को दूर करता है. घर में इस पौधे को लगाने से मच्छर-मक्खी( mosqito) नहीं आते हैं, साथ ही इसकी खुशबू माहौल( freshness) को ताजा रखती है।
नीम में ढेर सारे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल ( anti fungal)गुण होते हैं, जो कई बीमारियों( disease) से भी बचाते हैं साथ ही यह पेड़ जहां हो उसके आसपास कीड़े-मकोड़े भी नहीं आते हैं. गांवों में मच्छर भगाने के लिए नीम की पत्तियों( neem) का धुआं भी किया जाता है।
लेमन ग्रास पौधा ( lemon grass)भी मच्छरों को भगाने में मदद करता है। घर में यह पौधा लगा लें और रोजाना इसकी चाय पिएं, इससे इम्युनिटी( immunity) ढ़ती है।
तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर में सकारात्मकता ( positive)आती है. बरकत होती है। साथ ही इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण मच्छरों को दूर भगाते हैं। साथ ही इसकी खुशबू से चीटियां( insect) और छोटे-मोटे कीड़े भी आसपास नहीं आते हैं।
यूकेलेप्टस( uceleptus)ौ जूद तत्व मच्छर, मक्खी और कीड़ों को दूर भगाते हैं।इसलिए इसे घर में लगाना बहुत फायदेमंद साबित होता है।