रूस-यूक्रेन( rus – ukraine)जंग को 45वां दिन है। अब भी दोनों देशों के बीच सुलह का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन( ukraine) के शहरों को निशाना बना रही है। यूक्रेनी शहर मकारिव ( makariv)के मेयर वादिम तोकर का कहना है कि रूसी सैनिकों ने 132 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
क्रेमाटोरस्क रेलवे स्टेशन ( railway station) हुए हमले में 5 बच्चों समेत 50 लोग लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 बच्चों समेत 98 लोग अस्पताल ( hospital) भर्ती हैं। द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, अमेरिकी ( america)सेना को लगता है कि इस हमले में SS-21 स्क्रब मिसाइल( misile) का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल( use) किया गया था या नहीं।
यूक्रेन को बख्तरबंद वाहन देगा ब्रिटेन( britian)
रूसी हमले का सामना करने के लिए पश्चिमी देशों यूक्रेन( ukraine) को लगातार मदद भेज रहे हैं। इस क्रम में ब्रिटेन( britian) ने यूक्रेन को मास्टिफ बख्तरबंद वाहन देने का फैसला किया है। ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने 8 अप्रैल को इस बारे में जानकारी( information) दी।
आज यानी 9 अप्रैल को कीव ( kiv)पहुंचेंगे
ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज यानी 9 अप्रैल को कीव पहुंचेंगे।यूक्रेन का कहना है कि कुछ यूनिट्स में 80% से ज्यादा रूसी सैनिकों ने लड़ने से इनकार कर दिया।