गरियाबंद : शनिवार शाम (Saturday evening)नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन (Abdul Ghaffar Memon)ने नगर के पहले हाई मास्क लाइट (तिरंगा चौक) और वाटर फाउन्टेन का उद्घाटन (Inauguration)किया। जिसमें हाई मास्क लाइट तिरंगा चौक(tricolor chowk) तथा वाटर फाउन्टेन वार्ड क्रमांक 12 में लगाया गया है। दोनो नए विकास कार्य (new development)के उद्घाटन के बाद नगर की सुंदरता बढ़ गई(beauty increased)। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष (municipality president)गफ्फू मेमन (Abdul Ghaffar Memon) ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता (first priority)है। नगर में हाई मास्क लाइट लगने और वाटर फाउंटेन लगने से नगर की सुंदरता बढ़ बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नगर अपनी अलग पहचान स्थापित भी करेगा। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के साथ ही नगर सुंदर नजर आए इसके लिए वे ओर पूरी नपा की टीम प्रयासरत है। आप लोगो ने जो विश्वास जताया है उसे में शत प्रतिशत पूरा करूँगा। इस अवसर उन्होंने वार्ड 12 में विभिन्न विकास कार्य के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अलावा आंगनबाड़ी, साऊंड सिस्टम सहित अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके पहले वार्ड 12 पहुँचने पर वार्डवासियों ने बाजे गाजे ओर आतिशबाजी के साथ नपा अध्यक्ष मेमन ओर सभी जनप्रतिनिधियों (public representatives)का जोशीला स्वागत (warm welcome)किया।
ज्ञात हो कि नगर के हृदय स्थल में स्थित तिरंगा चौक नगर का प्रमुख चौराहा है। नेशनल हाईवे के साथ ही तहसील कार्यालय कचहरी और गरियाबंद को छुरा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क यही से होकर गुज़रती है। लंबे समय से इस चौक में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की जा रही थी। जिसे नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया था। जनमानस की मांग और चौक की खूबसूरती तथा अपनी घोषणा को पूरा करते हुए शनिवार शाम उन्होंने हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। हाई मास्क लाइट लगने से अब तिरंगा चौक रात में भी दुधिया रोशनी में चमकेगा।
also read : Chhattisgarh News : बेमेतरा में 6वें दिन भी मनरेगा कर्मी धरने पर रहे, मांग को पूरी कराने मंगा आमजनों से चंदा
वार्ड में वाटर फाउण्टेन लगने से वार्डवसीयो की सुंदरता में चार चांद लगेगा। रंग बिरेंगे पानी की बौछारे लोगो को अपनी ओर आकर्षित करेगी। वही वार्ड की सुंदरता बढ़ने के साथ ही लोगो को भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध भी होगा। ज्ञात हो कि यह नगर का पहला वाटर फाउन्टेन है। जो अध्यक्ष निधि से बनकर तैयार हुआ है। उल्लेखनीय है कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद गफ्फू मेमन लगातार नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में काम कर रहे। नगर की सुंदरता के लिए जिन वार्डो में जगह है वह मिनी गार्डन ओर जहां जगह काम है वहाँ हाई लाईटिंग ओर वाटर फाउन्टेन लगाकर सुदंरता बढ़ाने का काम कर रहे है। इन कार्यों से आगे चल कर पूरा नगर सुंदर और मनोरम नजर आ जाएगा।