रायपुर।मौसम विभाग( IMD) ने अगले चार घंटों के भीतर चार-पांच जिलों में अंधड़ उठने की संभावना जताई है। इन जिलाें में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका बन रही है। इधर, रायपुर में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे राजधानी( capital) का मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है।
Read more : CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मराठा सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
मौसम विज्ञानियों ने बताया, एक द्रोणिका पश्चिम विदर्भ से दक्षिण अन्दरूनी कर्नाटक तक फैली हुई है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का आगमन लगातार छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में बना हुआ है। इसके प्रभाव से 11 अप्रैल को दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
इस वजह से बदला मौसम का मिजाज ( weather changes)
मौसम विज्ञानियों( weather scientist) के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड होने की सम्भावना है। उत्तर छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति बनने की शुरूआत होने की सम्भावना है।
ऑरेंज अलर्ट’ जार( orange alert)
मौसम विभाग ने रविवार को भी शहर में बेहद गर्म हवा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम( weather) की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन में उत्तर पश्चिमी भारत( India) के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की आशंका है।