मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 अप्रैल, 2011 को एक प्रस्ताव पारित करने के बाद 12 अप्रैल ( april)को मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस( international day) के रूप में मनाया जाने की घोषणा की थी।
12 अप्रैल 1961 को, पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान एक सोवियत नागरिक, यूरी गगारिन (Yuri Gagarin) द्वारा हुई थी, जो बाहरी अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति बन चुके थे. इस ऐतिहासिक घटना ने सभी मानव जाति के लाभ के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण का रास्ता शुरू कर दिया था. जिसके साथ साथ 12 अप्रैल 1981 को कोलंबिया(हले स्पे) शटल एसटीएस -1 को भी लॉन्च( launched) याद किया जाता है।
आपको बता दें कि 27 मार्च 1968 को जब यूरी गागरिन मिग 15 नामक प्रशिक्षण विमान को ऑपरेट( operate) र रहे थे तो, विमान हादसे के दौरान उनकी मृत्यु( death) हो गई थी।
12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस( space)
प्रति वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है। आपको जानकार थोड़ा अचंभा हो सकता है कि गागरिन से पहले 3 नवंबर, 1957 को फीमेल डॉग( female dog) ‘लाइका’ को स्पेस में भेजा गया था।