मेड इन इंडिया(made in india ) डोर्नियर 228 विमान मंगलवार को अपनी पहली उड़ान भरेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh )के पासीघाट तक इसका संचालन किया जाएगा। विमान को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाएंगे
read more : NATIONAL NEWS : 94 के हुए भाजपा के ‘लाल’, प्रधानमंत्री मोदी ने घर जाकर दी बधाई, बोले राष्ट्र उनका ऋणी
जानते है डोर्नियर 228 की खासियत(speciuality )
17-सीटर डोर्नियर 228 दिन और रात के संचालन में सक्षम है। यह लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उत्तर पूर्वी राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी(connectivity ) और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा। यह पहाड़ी इलाकों में छोटे रनवे(runway ) पर उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार, यह विमान पहले डिब्रूगढ़ से पासीघाट के लिए और अगले 15 से 20 दिनों में अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh)के तेजू और जीरो के लिए उड़ान भरेगा।
कनेक्टिविटी(connectivity ) बढ़ाने में मिलेगी मदद
‘उड़े देश का आम नागरिक (UDAN)’ के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ( RCS), नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (NER) को प्राथमिकता दी है। इससे NER के लिए इंटर और इंट्रा कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिली है। उनका मानना है कि NER का विकास न केवल स्ट्रैटेजिक इंपॉर्टेंस का हिस्सा है, बल्कि भारत के विकास का भी हिस्सा है। NER में कनेक्टिविटी जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री(chief minister ) रहेंगे मौजूद
एलायंस एयर ने कहा कि वह नागरिक उड्डयन के लिए बने स्वदेशी विमान से कामर्शियल उड़ान(commercial ) का संचालन करने वाली पहली एयरलाइन है। इस स्वदेशी विमान के पहली कामर्शियल उड़ान भरने के अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी उपस्थित रहेंगे।