“बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा के जीवन पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बनेगी फिल्म।”
रायपुर ऑफिस डेस्क :- बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा रायपुर छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश और दुनिया की मीडिया में आकर्षण का केन्द्र रहे बस्तर टाइगर के रुप में पहचान बनाने वाले पूर्व सांसद महेन्द्र कर्मा के जी-वन पर फिल्म बनेगी, झीरम नक्सली हमले में महेन्द्र कर्मा शहीद हो गये थे।
यह फिल्म हिन्दी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में एक साथ बनेगी, इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता जितेन्द्र साहू ने दी।
“कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय ने लिखी है फिल्म की पटकथा।”
फिल्म की पटकथा का लेखन कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय ने किया है, इसके गीतकार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर हैं साहित्यकार अरविन्द मिश्रा और गीतकार दिलीप षणंगी ने भी फिल्म को रुचिकर बनाने में अपना योगदान दिया है।
फिल्म का निर्माण कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है, इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा मुंबई के भी कलाकार किरदार निभाएंगे, फिल्म का मुहुर्त 25 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।