बिलासपुर में एक पेट्रोल पंप के ऑफिस(office ) में मंगलवार(tuesday ) रात अचानक आग लग गई। दहशत में आए कर्मचारियों ने फायर मशीन से आग को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन, आग की लपटें तेज हो गई और आफिस(office ) धू-धूकर जलने लगा। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई, तब NTPC की दमकल से आग को काबू में किया गया और बड़ी घटना टल गई। यह पूरी घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
read more : Bilaspur : अवैध कॉलोनी बनाने वालों ने निजी भूमि को भी नहीं बख्शा
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-सीपत(bilaspur -sipat ) रोड स्थित ग्राम जांजी में किसान सेवा केंद्र के नाम से पेट्रोल पंप है। मंगलवार की रात यहां पेट्रोल लेकर टैंकर(tanker ) पहुंचा था। वहां मौजूद कर्मचारी रात करीब 9 बजे टैंकर से टैंक में पेट्रोल खाली कराने के बाद टेस्टिंग कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें जोरदार आवाज आई। कर्मचारी ऑफिस(office ) तरफ गए तो आग लग गई थी। उन्होंने फायर मशीन(fire machine ) से आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, चिंगारी के साथ आग की लपटें तेज होने लगी। कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी सीपत पुलिस को दी।
ऑफिस के फर्नीचर(furniture ) के साथ ही दस्तावेज (important documents )वगैरह जल कर खाक
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दमकलकर्मियों(firefighters ) ने सक्रियता दिखाई। उनकी मदद से आग को समय रहते बुझा लिया गया। आग से ऑफिस के फर्नीचर के साथ ही दस्तावेज वगैरह जल कर खाक हो गए। पेट्रोल पंप(petrol pump ) और टैंकर तक आग की लपटें पहुंचती, तो हालात को काबू में करना मुश्किल हो जाता।