भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने Google Chrome यूज करने वाले यूजर्स के लिए हाई-रिस्क वॉर्निंग को जारी किया है। वॉर्निंग के अनुसार, गूगल क्रोम में कई कमियों के बारे में जानकारी मिली है कि अटैकर टारगेट सिस्टम में मनमाना कोड और सेंसेटिव जानकारी को एक्सेस कर रहे हैं। ये चेतावनी आखिर किन यूजर्स के लिए है, आइए जानते हैं।
CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम द्वारा जारी चेतावनी उन Google Chrome यूजर्स के लिए जो 100.0.4896.88 से पुराने वर्जन को यूज कर रहे हैं। रिमोट अटैकर आपके सिस्टम में एंटर होकर कोड डालने और टारगेट सिस्टम का एक्सेस ना कर पाएं, इसके लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने यूजर्स को तुरंत अपने Google Chrome Version को 100.0.4896.88 पर अपडेट करने के लिए कहा है।
यानी अगर आप इससे नीचे का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस हफ्ते के शुरुआत में इस वर्जन को जारी किया था जोकि इंप्रूवमेंट और फिक्स के साथ आता है।
How to Update Google Chrome Browser
- अपने पुराने गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें।
- गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको थ्री डॉट दिखाई देंगे, इनपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन नजर आएगा, इसपर टैप करें।
- सेटिंग्स ऑप्शन खुलने के बाद आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, यहां आपको About Chrome ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप About Chrome पर क्लिक करेंगे आपको पता चलेगा कि आप कौन सा वर्जन यूज कर रहे हैं और आपको अपडेट करने का भी यहां विकल्प शो होगा।