झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर 10 अप्रैल को हुए रोप-वे हादसे में फंसे सभी लोगों को करीब 46 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बीच हादसे से कुछ सैकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घटना का डरावना पल कैद हुआ है. दरअसल, 1 मिनट 18 सैकेंड का ये वीडियो केबल कार में मौजूद एक पर्यटक द्वारा बनाया गया है, जिसमें वह सफर करते हुए पहाड़ों का नजारा कैद कर रहा था. लेकिन इस बीच केबल कार का तार टूटने से हादसा हो गया और फोन गिर जाता है. हालांकि इस दौरान वीडियो में चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं.
देवघर में त्रिकूट पहाड़ी पर हुए दुर्घटना के ये विडीओ में क़ैद कुछ पल@ndtvindia pic.twitter.com/zkbkHJjTCX
— manish (@manishndtv) April 13, 2022
बता दें कि वायुसेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना के जवानों ने एमआई 17 हेलीकॉप्टरों की मदद से करीब 46 घंटे दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फंसे सभी लोगों को बचाया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं लेकिन संतोष की बात है कि बहुत विपरीत परिस्थितियों में फंसे 46 बच्चों, महिलाओं एवं अन्य लोगों को वायुसेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचच बल के जवानों ने मिलकर बचा लिया. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है.