Chhattisgarh News : पंचायती राज मंत्रालय(Ministry of Panchayati Raj) ने देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (best performance)करने वाली पंचायतों(Panchayats) के लिए वर्ष 2022 के पुरस्कारों की घोषणा (announcement of awards)की है। इसमें रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक (Tilda Block)के ग्राम पंचायत सरोरा(Gram Panchayat Sarora) को नाना जी देशमुख(Nana ji Deshmukh) राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार(National Gaurav Gram Sabha Award) दिया गया है । पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Day)पर 24 अप्रैल को जम्मू के पाली (Jammu’s Pali)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)यह पुरस्कार देंगे।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार और बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार शामिल हैं। तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा के मेहनत का फल आखिर कार उन्हें मिल ही गया ग्राम पंचायत सरोरा को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरुस्कार दिया गया है जिससे ग्राम वासियो में खुशी की लहर है यह पुरस्कार ग्राम सभाओं के माध्यम से गाँवों की सामाजिक और आर्थिक संरचना में सुधार से संबंधी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों / ग्राम परिषदों को दिया जाता है। यह पुरुस्कार प्रति राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में एक को दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंचों एवं पंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा है कि पंचायतीराज संस्थाएं गांवों के सशक्तिकरण और ग्रामीणों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। प्रदेश की पंचायतें अपने उत्कृष्ट कार्यों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। भारत सरकार के मानकों पर खरे उतरकरछत्तीसग़ढ के पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इन गांवों के साथ ही प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।
सरोरा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है जिसे ग्रामीण अति प्रशन्न है ग्राम सरोरा के सभी ग्राम वासियो ने कहा की आपके इस प्रयासों से आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से बहोत गौरवान्वित हुए हैं। आपके प्रगतिशील प्रयासों के लिए आपका आभार तथा आपके दीर्घयु की कामना करते है ग्राम पंचायत सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ हाई टेक पवार एंड स्टील लिमिटेड संम्भव स्पंज एंड पावर लिमिटेड एवं महिंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड परिवार के द्वारा सुभकामना दिया गया।