छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में कांग्रेसी विधायक पॉकेटमारी का शिकार हो गए। मनेंद्रगढ़ से विधायक डॉ. विनय जायसवाल रायपुर से अंबिकापुर जाने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, तभी उनका आई फोन किसी ने पार कर दिया। घटना के समय 2 जवान विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। विधायक का आई फोन चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है। शिकायत के बाद जीआरपी ने केस दर्ज किया है। वहीं टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल बुधवार रात को दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन आने के बाद जैसे ही वे कोच में चढ़ने लगे तब उन्हें पता चला कि उनका आईफोन 13 प्रो गायब है। विधायक ने अपना आईफोन सुरक्षाकर्मी को दे रखा था। ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी पॉकेटमार ने यह कांड कर दिया। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी स्टेशन पहुंचे। टीम ने स्टेशन में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाले, लेकिन अभी तक फोन गायब करने वाले पॉकेटमार का कोई सुराग नहीं मिला है।
दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान वारदात
जीआरपी थाना प्रभारी एसएल राजपूत ने बताया कि मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल का आईफोन चोरी होने की शिकायत मिली है। विधायक अंबिकापुर जा रहे थे, तभी रायपुर रेलवे स्टेशन से मोबाइल पार हो गया। उनकी सुरक्षा में 2 गनमैन भी तैनात थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आईफोन को ट्रेस करने साइबर सेल की मदद ली जा रही है। रेलवे पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।