भिलाई। हिंदू धर्म(hindu dharm ) में हनुमान जन्मोत्सव का दिन खास माना जाता है। कहा जाता है कि श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा(chaitra purnima ) को मंगलवार(tuesday ) के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से मन की मुरादें पूरी होती हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल 2022, शनिवार को है । हनुमान जी की उपासना करने वालों के लिए यह दिन खास होता है।
read more : राजधानी में ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया अंबेडकर जयंती, भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आपको बता दे 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव(hanuman birth anniversary)के अवसर पर सेक्टर-9 mandir में सुबह 7 बजे भव्य आयोजन होगा। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी भी विशेष पूजा-अर्चना करने शामिल होंगे। वहीं हनुमानजी(hanumanji ) के जन्मोत्सव पर 501 किलो का लड्डू चढ़ाया जाएगा। जिसे प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी (information )
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर तैयारी हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी 16 अप्रैल को भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर-9 की कृपा सदैव भिलाईवासियों(bhilai residents ) पर रही है। संकट मोचन सबके दुख को हर लेते हैं। कल उनके जन्मोत्सव पर पूरा भिलाई झूमेगा।