जगदलपुर । माहरा समाज युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष दिलीप पेद्दी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य की कांग्रेस सरकार पर माहरा समाज का अपमान करने का अरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पिछले साल 1 नवंबर 2021 को माहरा समाज बस्तर संभाग के युग पुरुषों के नामों पर बस्तर हाई स्कूल जगदलपुर का नामकरण जगतु माहरा के नाम एवं धरमू माहरा के नाम महिला पालीटेक्निक कॉलेज धरमपुरा करने व संभाग मुख्यालय जगदलपुर मे 2 करोड़ रू का भव्य माहरा समाज भवन बनाने की घोषणा किया गया था परंतु आज दिनांक तक पूरा होता नहीं दिख रहा है बल्कि बस्तर हाईस्कूल जगदलपुर का नामकरण स्वामी आत्मानंद ईंगलिश मिडीयम स्कूल के नाम कर दिया गया है ।
एक नवंबर 2021 को माहरा समाज के सैकड़ों समाज के पदाधिकारियों के सामने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में एवं 20 नवम्बर 2021 को पुनः जगदलपुर के कार्यक्रम में अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक बार फिर बस्तर हाई स्कूल जगदलपुर को झगतु माहरा के नाम पर और महिला पालीटेक्निक कॉलेज धरमपुरा को धरमू माहरा के नाम पर नामकरण करने की घोषणा किया गया उक्त घोषणा से बस्तर संभाग में निवासरत पांच लाख जनसंख्या वाले माहरा समाज के लोग प्रसन्नता व्यक्त किये साथ ही मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किये लेकिन घोषणा के लगभग 6 महिने बितने के बाद भी राज्य सरकार बस्तर हाईस्कूल जगदलपुर का नामकरण जगतु माहरा के नाम पर न कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के नाम पर बस्तर हाईस्कूल को किया गया ।
जिससे माहरा समाज अपने आप को ठगा व अपमान महसूस कर रहा है । माहरा समाज के युग पुरूष जगतु माहरा जिन्होंने जगदलपुर के प्रथम राजा को सैकड़ों ऐकड जमीन दान किया, जिनके नाम पर पहले जगतुगुडा अब जगदलपुर के नाम पर जाना जाता है ऐसै महापुरुष के नाम पर नामकरण करने की घोषणा कर उक्त घोषणा को पूरा न कर इतना बडा अपमान समाज के साथ कांग्रेस सरकार के द्वारा किया जायेगा ऐसे समाज को अंदेशा नहीं था । इस अपमान को समाज कभी नही भूलेगी माहरा समाज युवा प्रभाग बस्तर संभाग इस अपमान के खिलाफ बहुत जल्द राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी ।
जगदलपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री शामु कश्यप अपने राजनीतिक स्वार्थ हेतु सरकार का बचाव करते हुए सरकार के पक्ष मे लगातार बयान जारी करते रहता है समाज के आड मे राजनीति करना और सरकार के पक्ष मे बयान जारी करना यह उसका व्यक्तिगत राजनीतिक स्वर्थ है ।
कांग्रेस सरकार ने माहरा समाज के साथ 2018 के चुनाव मे व चुनाव से पहले बहुत सारे वादे किया था जो आज साढे तीन साल तक पूर्ण नही किया है फिर किस सम्मान की बात करता है क्या जगतु माहरा के नाम पर बस्तर हाईस्कूल का नामकरण करने की मुख्यमंत्री जी घोषणा कर उक्त बस्तर हाईस्कूल का नामकरण दूसरे के नाम से करना यही सम्मान है क्या ।
शामु कश्यप सरकार का चापलूसी करना बंद करे माहरा समाज के युग पुरुषों के नामों पर घोषणा कर अमल में नहीं लाना और युग पुरुषों के नामों पर मजाक उड़ाना यही कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार का माहरा समाज के लिए सम्मान है
तो ऐसा सम्मान हमे नहीं चाहिए जो पांच लाख लोगों को पीढ़ा व अपमान पहुंचाता हो ।