Mahasamund: महासमुंद (Mahasamund)में हनुमान जन्मोत्सव (hanuman birth anniversary)पर पूरे शहर के हिन्दु संगठनों (Hindu organizations)के साथ-साथ श्रध्दालुओं(Devotees) ने बंजरगबली जन्मोत्सव (Banjargbali Birthday)धूमधाम से मनाया। पूरे दिन भजन कीर्तिन (Bhajan Kirtin)चला वहीं। बंजरंग दल और दुर्गा वाहिनी (Durga Vahini)की महिला कार्यकर्ताओं ने बजरंग बली की शोभा यात्रा में भगवान श्री राम जी की लगभग 10 फीट मूर्ति निकाली गई थी। शोभायात्रा में डीजे और गाजे बाजे के साथ निकाली दुर्गा वाहिनी की महिला कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली के जयकारे के साथ जहां हुए बलिदान शिवा जी (Shivaji)ओ कश्मीर हमारा है(Kashmir is ours) जैसे नारों के साथ भगवा झंडा लहराते हुए( waving saffron flag)डीजे की धुम में थिरकते नजर आये। महासमुंद के मुख्य चौराहे, कचहरी चौक(kachaharee chauk), अम्बेडकर चौक(ambedkar chowk), गांधी चौक(Gandhi Chowk), बिठोवा टाकीज चौक (Bithowa Talkies Chowk)हुए संकट मोचन मंदिर में बंजरंगियों की शोभायात्रा (Procession of Banjarangis in Sankat Mochan Temple)का समापन हुआ।
also read : Recipe Tips : क्या आपको भी पसंद है मीठा? तो ट्राई करें ये होममेड मिठाई