देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में 90 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, राजधानी दिल्ली( delhi) में जनवरी के बाद सोमवार को पहली बार संक्रमण दर 7.72 फीसदी पहुंच गई है। वहीं, लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा संक्रमित मिले। बीते 24 घंटों में 501 मरीज मिले।
Read more : CORONA BREAKING NEWS : फिर बेकाबू हुआ कोरोना! 16 बच्चों समेत 43 पाए गए पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आपाको बता दे कि पिछले 24 घंटे में 2,183 नए केस मिले हैं। जबकि, बीते दिन 1150 नए मरीज( patient) मिले थे। 24 घंटे में 214 की मौत हुई व 1,985 लोग स्वस्थ भी हुए। राहत की बात है कि संक्रमितों की तुलना में भर्ती होने वालों की दर कम है। साथ ही, मृत्युदर में भी बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा। विशेषज्ञ इसका कारण टीकाकरण( vaccine) को बता रहे हैं।
क्या कहते है वरिष्ठ वैज्ञानिक ( senior scientist)
आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर दावा किया है कि फिलहाल कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना नहीं है। उनका कहना है कि वायरस( virus) के जो पुराने म्यूटेंट हैं, वही अपना असर दिखा रहे हैं। टीकाकरण और 90 प्रतिशत लोगों में नेचुरल इम्युनिटी( natural immunity)ि कसित हो चुकी है। इस वजह से पुराना म्यूटेंट ज्यादा असरदार होगा, ऐसी संभावना नहीं नज़र आ रही कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर इसका प्रभाव ज्यादा नजर आ सकता है।