धमधा (लाला सिंह ठाकुर).प्रदेश के कुछ हिस्सों में लागातार बारिश हो रह है .इसी बीच धमधा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार की सुबह से हो रही बारिश में आज संकट मोचन हनुमान जी का मंदर ढह गया. इस दौरान आस पास मौजूद लोगों ने वाह से भाग कर अपनी जा बचाई. मंदिर के धराशाई होने से धमधा में हडकंप मच गया . वही मंदिर के पुजारी ने बतया कि बारिश बंद होने के बाद मदिर का पुनः निर्माण शुरू किया जायेगा.
निर्माणकर्ता नरेंद्र बाबा ने बताया कि इस मंदिर में छत्तीसगढ़ के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के कलश को इकट्ठा कर निर्माण किया गया है . अचानक लगातार बारिश से एक तरफ का हिस्सा धराशाई हो गया. यह मन्दिर धमधा के लिए धरोहर के रूप में स्थापित हो चुका है. मन्दिर के धराशाई होने पर दुख व्यक्त करते हुए नरेंद्र बाबा ने कहा कि अब बारिश के बाद पुनः निर्माण किया जाएगा