जयपुर: राजस्थान कैडर की बहुचर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी (ias tina dabi) और प्रदीप गवांडे (pradip gawande) की शादी का जश्न जयपुर (jaipur) में मनाया जा रहा है। इस जश्न में दोनों के परिवार के चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है। लेकिन फिर भी लोग उनकी शादी को लेकर खासे उत्साहित है। इंटरनेट पर इस शादी से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं। गूगल पर बुधवार को टीना डाबी के सर्च ट्रेंड्स में सबसे ज्यादा प्रदीप गवांडे की उम्र (pradip gawande age ) पूछी जा रही है। जबकि टीना डाबी ट्रेंड्स में दूसरा सबसे ज्यादा सर्च टीना डाबी की वर्तमान पोस्टिंग (tina dabi present psoting) की जा रही है। जयपुर में जिस होटल में दोनों की शादी हो रही है उसका नाम भी टॉप सर्च ट्रेंड्स की लिस्ट में शामिल है। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का मुख्य कार्यक्रम बुधवार को होना है। जयपुर के बाइस गोदाम स्थित एक होटल में यह शादी हो रही है। यही पर 22 अप्रैल को रिसेप्शन होना है।
गूगल पर टीना की पोस्टिंग, प्रदीप की उम्र और क्या-क्या सर्च कर रहे लोग
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के दिन गूगल पर लोग कई तरह के सवालों के जवाब तलाश रहे हैं। इनमें प्रदीप गवांडे एज, टीना डाबी प्रजेंट पोस्टिंग, होटल होलीडे इन, टीना डाबी कास्ट और टीना डाबी 12वीं परसेंटेज तक सर्च किए जा रहे हैं।
आज मराठी बहू बनेंगी टीना डाबी
टीना डाबी का ससुराल पक्ष मराठी है। जबकि टीना की मां भी मराठी है। इस शादी के बाद टीना भी राजस्थानी से मराठी बहू बन जाएंगी। दोनों परिवार और इनके करीबी रिश्तेदार पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर होटल में शादी की रस्में निभाई जा रही है। शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए होटल के 50 से अधिक कमरे बुक कराए गए हैं।
शादी से पहले इंस्टाग्राम से हटे दोनों
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत टीना डाबी और होने वाले पति प्रदीप गवांडे, दोनों ने शादी से पहले इंस्टाग्राम से हट गए हैं। इस शादी को लेकर उन्होंने इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं। बता दें कि टीना के होने वाले पति भी राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर ही अपने खास रिश्ते का एलान किया था।