मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) अध्यक्षता में आज 10.30 बजे राजधानी रायपुर( raipur) के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज( medical college) में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
Read more : CM BHUPESH LIVE: सीएम हाउस में हरेली तिहार का आयोजन, पारंपरिक लोक-संगीत का आयोजन
सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश( madhyapradesh) सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।
आपको बता दे कि 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर( kilometer) लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।
चांपा-कोरबा( korba)-कटघोरा खण्ड
एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रूपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना, एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रूपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना,
बिलासपुर ( bilaspur) पोंडी मार्ग
एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रूपए से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।
केंवची से रतनपुर खण्ड! (Ratanpur)
कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रूपए से 35.34 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रूपए की लागत से 42.60 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना,