IPHONE और Samsung जैसे फ़ोन को टक्कर देने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भारत में 28 अप्रैल को डेब्यू करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ) 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। तो चलिए जानते है फ़ोन से जुड़ी ज़रूरी बातें जैसे कीमत और स्पेसिफिकेशन से लेकर सब कुछ
read more : TECHNOLOGY NEWS : ये नई कार Hyundai, Mahindra और Tata से करेगी सीधा मुकाबला, तगड़ी डिमांड के बाद हुई लॉन्च
बात अगर स्पेसिफिकेशन ( Specifications )
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, Realme 9 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। फोन 6.58-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट(charging support ) के साथ 5,000mAh की बैटरी(battery ) होग।
धमाकेदार कैमरा (camera )
इसमें सेल्फी (selfie ) के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा(triple camera ) होगा। फोन के पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी लेंस(primary lens ), 2MP मैक्रो और 2MP डेप्स सेंसर होगा. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा जिसमें 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगा. यह एंड्रॉइड 12 ओएस पर बूट होगा।
कितनी होगी फ़ोन की कीमत (price ) और कब होगा लॉन्च (launch )
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ) 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। साथ ही आपको बता दे OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भारत में 28 अप्रैल को डेब्यू करेगा।