ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) आज दो दिवसीय यात्रा (two day trip)पर के तहत अहमदाबाद(Ahmedabad) पहुंचें जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। वहीं शुक्रवार के दिन दिल्ली में में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. दोनों देश रक्षा और व्यापार(country defense and trade) के क्षेत्र में अपने संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं। बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson)की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब रूस (Russia)और यूक्रेन के बीच जंग अपने चरम पर है। इससे पहले बोरिस जॉनसर यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kyiv)की सड़कों पर घूमते भी दिखे थे।
उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद चरखा चलाकर सूत काता। यहां की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा- “इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह समझने के लिए कि कैसे उन्होंने सच्चाई और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को बेहतर बनाने के लिए दुनिया को बदलने के लिए प्रेरित किया।”
उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं। यहां उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की ऑटोबायोग्राफी ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज’ यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को साबरमती आश्रम के तरफ से गिफ्ट दी गई। यह किताब महात्मा गांधी की दो किताबों में से एक है, जो कभी पब्लिश नहीं हुई।
#WATCH | Prime Minister of the United Kingdom Boris Johnson visits Sabarmati Ashram, tries his hands on 'charkha' pic.twitter.com/6RTCpyce3k
— ANI (@ANI) April 21, 2022
also read : Chhattisgarh News : बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया फिर उत्पात, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
यह पहला मौका है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहे हैं। गुजरात में ब्रिटिश पीएम जॉइंट ट्रेड के कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों की घोषणा करेंगे। भारत और ब्रिटेन दोनों ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जॉनसन की इस विजिट से इस तरफ अहम प्रगति होगी। ब्रिटेन, भारत के साथ सालाना कारोबार को 2.89 लाख करोड़ तक ले जाने का इच्छुक है।
अहमदाबाद से शुरू होगी जॉनसन की भारत यात्रा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुरुवार यानी आज गुजरात में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 22 अप्रैल को मोदी के साथ शिखर बैठक करेंगे। ब्रिटिश पीएम की भारत दौरे से पहले ‘नए युग की ट्रेड डील’ (अर्ली हार्वेस्ट डील) की काफी ज्यादा चर्चा है। इस डील को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से अलग हटकर बताया जा रहा है।
इस अर्ली हार्वेस्ट डील में गुड्स एंड सर्विसेज और निवेश को ही नहीं बल्कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI टैग) और सतत विकास को भी शामिल किया जाएगा। जॉनसन की यात्रा के समय इस पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
व्यापारिक साझीदार बनना चाहता है ब्रिटेन
गुजरात के अपने दौरे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विज्ञान, स्वास्थ्य, तकनीकी के क्षेत्र में निवेश की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद शुक्रवार यानी कल बोरिस जॉनसन की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी. इस मुलाकात में रक्षा व व्यापार समझौतों पर चर्चा होगी। बता दें कि ब्रिटेन का लक्ष्य है साल 2035 तक अपने व्यापार को 36.5 अरब डॉलर बढ़ाना। एक समय था जब ब्रिटेन भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार था लेकिन अब ब्रिटेन 17वें नंबर पर पहुंच चुका है। वर्तमान में भारत का सबसे ज्यादा व्यापार अमेरिका, चीन और संयुक्त अरब अमीरात से होता है।
मिलिट्री हार्डवेयर के उप्तादन पर चर्चा
पीएम मोदी और पीएम बोरिस जॉनसन के बीच कई खास मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दोौरान भारत प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी बातची होगी जहां चीन अपना दबदबा बढ़ाने में लगा है जो कि ब्रिटेन के लिए चिंता का विषय है। पीटीआई की खबर के मुताबिक पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सा बनने पर चर्चा करेंगे। ब्रिटेन रक्षा क्षेत्र में भारत के सा सहयोक करने का इच्छुक है और संयुक् रूप से मिलिट्री हार्डवेयर का उत्पादन करना चाहता है।
वडोदरा में बुलडोजर प्लांट का होगा उद्घाटन
बोरिस जॉनसन गुजरात पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन वडोदरा में बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं। इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के दौरान 65000 निर्माण उपकरणों की बिक्री हुई। इसमें जेसीबी की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी अधिक थी। गुजरात में बन रहे नए प्लांट के सहारे दुनिया में निर्माण क्षेत्र उपकरण बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जेसीबी की योजा भारत में स्थापित नई यूनिट के सहारे निर्यात को बढ़ाने की है।