यूक्रेन( ukraine) में जंग शुरू होने के बाद से ही अमेरिका( america) और सहयोगी देश लगातार रूस पर प्रतिबंधों का ऐलान कर रहे हैं। अब रूस भी पश्चिमी देशों के अंदाज में पलटवार कर रहा है। गुरुवार ( thrusday)को रूसी सरकार ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग समेत 29 अमेरिकी और 61 कनाडाई लोगों की रूस में एंट्री बैन कर दी।
अमेरिका ( america)के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन( ukraine) में लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। यहां पर उसकी सेना की कुल 85 बटालियन तैनात है। इसमें से ज्यादातर की तैनाती डोनबास में की गई है।
यूक्रेन( ukraine) की मदद जारी रखेंगे – बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति ( president) बाइडेन ने बीते रोज यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस शम्याल से राजधानी वॉशिंगटन में मुलाकात की। व्हाइट हाउस की तरफ से इस मुलाकात की एक तस्वीर भी जारी की है। बाइडेन का कहना है कि वो रूसी हमले का सामना करने के लिए यूक्रेन की मदद जारी रखेंगे।